जालंधर (ब्यूरो): Jalandhar municipal corporation news … वेस्ट विधानसभा हलके के अंतर्गत आते 120 फुटी रोड पर स्थित तारा पैलेस को कल आधी रात को एटीपी सुखदेव वशिष्ठ अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्हें सील लगाई भी। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ जिन्हें निगम का सिंघम और डिचमैन भी कहा जाता है, उनको सील लगाने की अफरातफरी इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने व उनकी टीम ने यह भी नहीं देखा कि सील लगा कहां रहे हैं। एक गेट खुला था उसके एक कुंडे पर ताला अटका हुआ था जैसा कि आमतौर पर घरों या फैक्ट्रियों में ताला खोलने के बाद अटकाया जाता है। इस खुले गेट के अटके हुए ताले को ही सुखेदव व उनकी टीम ने सील कर दिया।
Jalandhar municipal corporation news … अब गेट खुला है और ताला अटका हुआ है तो फिर सीलिंग कैसी। गेट से तो कोई भी अंदर एंट्री कर जाएगा और सील वहीं की वहीं लटकी रह जाएगी। अब सवाल ये पैदा होता है कि एटीपी सुखदेव को इतनी जल्दी क्यों थी? हालांकि सुखदेव इसे रिसीलिंग कह रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि सील पहले हो चुकी थी उसको तोडक़र पैलेस वालों ने नियमों का उल्लंघन किया। अब अधिकारियों को सूचित करके रीसिंलग की कार्रवाई की है। वैसे तारा पैलेस पहली बार नहीं पहले भी कई बार चर्चा में आ चुका है लेकिन इस बार एटीपी और उनकी टीम ज्यादा चर्चा में है। कुछ लोग तो यह भी कहने लगे हैं कि एटीपी ने आज तक जितने निर्माण गिराए हैं उन निर्माणों की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि कहीं वो निर्माण भी ऐसी ही सीलिंग वाली गलतियों की तरह तो नहीं गिरा दिए गए। चलिए देखते हैं एटीपी जी क्या नया कदम उठाते हैं।