जालंधर (ब्यूरो): Medical camp in JALANDHAR by Bhagwan Shri Lakshmi Narayan Dham… परम पूज्य महामंडलेश्वर महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी द्वारा स्थापित एवं संचालित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम, जालंधर द्वारा समय-समय पर जनहितैषी एवं जनसहयोग के कदम उठाए जाते हैं। इसी कड़ी में फ्री यूटीआई प्रॉब्लम चेकअप कैंप सीचेवाल धर्मशाला, नजदीक लोकल बस स्टैंड, जालंधर कैंट में आयोजित किया गया। दोपहर 1 से 4 बजे तक चले कैंप में डॉ. सुमिता एवं डॉ. वृंदा ने 160 मरीजों का फ्री चेकअप किया। इस दौरान मरीजों को फ्री दवाइयां दी गईं।
महिला मरीजों ने कैंप आयोजकों का धन्यवाद किया। इस महिला मरीजों ने अपने अनुभव भी शेयर किए और कहा कि इस कैंप का हमें बहुत लाभ हुआ है। दरअसल चाहे कोरोना काल में लोगों के घर राशन पहुंचाना हो या फिर मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंदों की मदद करना परम पूज्य महामंडलेश्वर महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी के आशीर्वाद से भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम ऐसे आयोजन करता रहता है। उल्लेखनीय है कि महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।