जालंधर (ब्यूरो): परम पूज्य महामंडलेश्वर महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी द्वारा स्थापित एवं संचालित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम, जालंधर द्वारा समय-समय पर जनहितैषी एवं जनसहयोग के कदम उठाए जाते हैं। चाहे कोरोना काल में लोगों के घर राशन पहुंचाना हो या फिर मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंदों की मदद करना परम पूज्य महामंडलेश्वर महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी के आशीर्वाद से भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम ऐसे आयोजन करता रहा है।
इसी श्रृंखला में फ्री यूटीआई प्रॉब्लम चेकअप कैंप 5 जनवरी को सीचेवाल धर्मशाला, नजदीक लोकल बस स्टैंड, जालंधर कैंट में आयोजित किया जा रहा है। कैंप का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक है। इस कैंप का महिलाएं ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकती हैं। कैंप में महिला रोगियों के मेडिकल टेस्ट भी फ्री किए जाएंगे और उन्हें दवाइयां भी फ्री दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि महाब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका