जालंधर (विकास): जालंधर देहात की पुलिस ने नकोदर के गांव पासला में एक महिला नशा तस्कर द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई पंचायती जमीन पर बनाई गई इमारत को गिरा दिया गया। मौके पर इलाके में भारी तदाद में पुलिसबल तैनात किया गया है।
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई है। इस मौके एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि, महिला नशा तस्कर जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के खिलाफ कुछ दिन पहले रूडक़ा कलां के बीडीपीओ ने पत्र लिखकर शिकायत दी थी।