जालंधर (ब्यूरो)- One should not sleep without clothes at night… बहुत से लोग ऐसे हैं जो रात को टाइट कपड़े पहनकर सोते हैं और कुछ लोग खुले कपड़े पहनना पसंद करते हैं। वैसे ऐसे भी बहुत से लोग हैं जोकि बिना कपड़ों के सोना पसंद करते हैं। बिना कपड़ों के सोने के अलग-अलग फायदे हैं। इन्हीं में से एक है सोते समय कपड़े न पहनना। दरअसल ये शास्त्रों के अनुसार अशुभ माना जाता है। ऐसे ही निर्वस्त्र होकर सोने को भी अशुभ माना जाता है। इससे चंद्र देवता का अपमान होता है। ऐसा माना जाता है की रात के समय पितृ अपने परिजनों को देखने आते हैं और उन्हें ऐसी अवस्था में देख कर उनको दुःख होता है। ऐसे में आप पितरों के आशीर्वाद से वंचित रह जाते हैं और आपको बिना आशीर्वाद दिए ही चले जाते है।
One should not sleep without clothes at night… यही नहीं इस तरह से सोना आपके लिए पितृ दोष का कारण भी बन सकता है और आपके घर में समस्याएं आ सकती हैं। इसके साथ ही, यदि रात को आप निर्वस्त्र सोते हैं तो सारी नकारात्मक शक्तियां आपके ऊपर हावी हो सकती हैं। नेकेड होकर सोने से हमारे शरीर का पसीना सूख नहीं पीता है, और इससे हमारी नींद खराब हो जाती है। पैट्रिक के मुताबिक बिना कपड़ों के सोने के बजाय सोते समय सूती, लिनेन जैसे हल्के कपड़े पहन कर सोना चाहिए, जिससे हमारा पसीना आसानी से सूख सकेगा।